भाेपाल। डिजिअाना ने राज एक्सप्रेस काे 50 रनाें से हराते हुए 26वें अाईईएस यूनिवर्सिटी-डिजिअाना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में अासान जीत दर्ज की है। एक अन्य मुकाबले में एसबीआई ने रिआन वाटर को छह विकेट से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर बुधवार को खेले गए पहले मुकाबले में डिजिआना ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 170 रन बनाए। उसकी ओर से दीपक कीर (35 गेंदाें पर 54 रन) ने अर्धशतक जमाया। उन्हाेंने अाठ दफा गेंद काे रस्सी पार पहुंचाया। फिरदाैस अाैर जलील काे दाे-दाे विकेट मिले। जवाब में राज एक्सप्रेस के बल्लेबाज 16.2 अाेवर में 120 रन पर अाउट हाे गए। धर्मेंद्र ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। हालांकि उन्हाेंने 43 गेंदें भी खेलीं। सनी ने 27 रन का याेगदान दिया। गेंदबाजी में दीपक कीर ने चार विकेट लिए। उन्हें दाेहरे प्रदर्शन के लिए मानसराेवर मैन अाॅफ द मैच चुना गया। पुरस्कार वितरण राधारमण ग्रुप के चेयरमैन अारअार सक्सेना ने किया।
दिन के दूसरे मुकाबले में रिअान वाटर ने पहले खेलते हुए 145/9 रन बनाए। अभिषेक सिंह ने 32 अाैर जीशान ने 22 रन का याेगदान दिया। एसबीअाई के लिए देवेंद्र बुंदेला, संजय पांडे और मनजीत सिंह ने दो-दो विकेट लिए। 146 रन के लक्ष्य को एसबीआई ने चार विकेट खोकर 19.5 ओवर में हासिल कर लिया। अाेपनर ए. लुइस ने 47 गेंद पर आठ चौकों से सजी 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि देवेंद्र बुंदेला ने 39 रन बनाए। रौनक को दो विकेट मिले। ए. लुइस को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अाज के मैच
जागरण बनाम डीएनएन : सुबह 9:00 बजे से
एसबीअाई विरुद्ध आरएनटीयू : दोपहर 12:00 बजे से