भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी के खिलाड़ी राजू सिंह भदौरिया ने मेरठ में 14 से 21 जनवरी, 2021 तक आयोजित काॅनकाॅर्न नेशनल क्रास कन्ट्री वन स्टाॅर (तीन किलोमीटर) में व्यक्तिगत कांस्य पदक अर्जित किया। क्राॅस कंट्री का आयोजन उत्तर प्रदेश के मेरठ केन्ट में किया गया। इसमें अकादमी के घुड़सवार राजू सिंह और फराज खान ने अपने कोच कैप्टन भागीरथ के मार्गदर्शन में भाग लिया। घुड़सवारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ ने बताया कि सोलह वर्ष की उम्र के खिलाड़ी राजू सिंह भदौरिया ने यह पदक सीनियर घुड़सवारों को पीछे छोड़ते हुए अपने अश्व चांदनी पर प्रदर्शन करते हुए 44 पाइंट स्कोर के साथ जीता।
जारी है पदक जीतने का क्रम
खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने राजू सिंह भदौरिया के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद आयोजित घुड़सवारी स्पर्धाओं में अकादमी के खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर लगातार पदक जीत रहे हैं और प्रदेश का गौरव बढ़ा रहें हैं। उन्होंने घुड़सवारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ को भी बधाई दी।
थारो एवं वार्म ब्लड के अश्वों पर टेªनिंग
संचालक खेल और युवा कल्याण श्री पवन जैन ने वन स्टाॅर नेशनल क्रास कन्ट्री में राजू सिंह के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी देश की पहली एसी घुड़सवारी अकादमी है जिसका राज्य सरकार द्वारा संचालन किया जा रहा है। एक्सीलेन्स अकादमी के माध्यम से खिलाड़ियों को थारो ब्रीड एवं वार्म ब्लड के उन्नत नस्ल के अश्वों पर तकनीकी टेªनिंग के साथ ही उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। इसी का नतीजा है कि विगत चार वर्षों में देश में सबसे ज्यादा मैडलिस्ट खिलाड़ी मध्य प्रदेश घुड़सवारी अकादमी के हैं।