26वें आईईएस यूनिवर्सिटी- डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2021
भोपाल। रामेंद्र सिंह 50 के शानदार नाबाद अर्धशतक की मदद से टाइम्स ऑफ इंडिया ने जागरण को आठ विकेट से हराकर 26वें आईईएस यूनिवर्सिटी-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 में आसान जीत दर्ज की है। दिन के दूसरे मुकाबले में आईएमपीएल ने सीसीजी को 36 रनों से हराया।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर बुधवार को पहले मैच में जागरण ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 130 रन बनाए। इसमें आशीष प्रसाद ने 30, दीपक बाजपेयी ने 17, अर्पण खरे ने 16 और शशि शेखर ने 9 रन बनाए। टाइम्स की ओर से सत्यजीत और सौरभ ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में टाइम्स ने जरूरी रन 18.3 ओवर में दो विकेट पर बना लिए। इसमें रामेंद्र सिंह ने 50 और विजेंद्र ने 32 रन बनाए। रामेंद्र मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें पूर्व विधायक धु्रवनारायण सिंह ने पुरस्कृत किया।
दिन के दूसरे मैच में ईएमपीएल ने 191 रन बनाए। इसमें सुमित तनेजा ने 94 रन बनाए। जबकि अरशद ने 28 और विकास ने 41 रन बनाए। दीपक बाजपेयी ने तीन विकेट लिए। जवाब में सीसीजी नौ विकेट पर 155 रन बना सकी। वैभव ने 74 रन बनाए। कप्तान फेसल मीर ने तीन और शोएब अख्तर ने दो विकेट लिए। सुमित मैन ऑफ द मैच रहे।
आज के मैच
पीपुल्स बनाम स्वदेश
सुबह 8.30 बजे से
अरेरा अकादमी बनाम मयंक
12.30 बजे से