भोपाल। एम०सी०सी०ए० द्वारा ओल्ड कैम्पीयन खेल मैदान E-3 अरेरा कालोनी भोपाल (मध्य प्रदेश )पर प्रतिभा खोज चयन ट्रायल का आयोजन 30 और 31 जनवरी 2021 को प्रातः १० बजे से किया गया है । प्रतिभा खोज चयन ट्रायल के अन्तर्गत खिलाड़ियों को विभिन्न आयु वर्ग मैं उनकी प्रतिभा निखारने हेतु अंडर १२,अंडर १४,अंडर १८ व अंडर २३ आयु वर्ग के खिलाड़ीयों को चयनित कर निःशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा । चयन ट्रायल हेतु खिलाड़ियों को आधार कार्ड ,जन्म प्रमाण पत्र के रूप मैं मार्क शीट या जन्म तिथि सम्बंधी दस्तावेज़ लाना अनिवार्य है ।
और अधिक जानकारी हेतु मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ओल्ड केंपीयन मैदान अरेरा कालोनी भोपाल मैं मेल sumittaneja.dps@gmail.com & 9425022635 & 9827059094 नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं । खिलाड़ियों के चयन हेतु एक चयन समिति का गठन किया जाएगा ।