द्वितीय एलएनसीटी फैकल्टी ओलंपियाड-2021
भोपाल। एलएनसीटी ग्रुप द्वारा आयोजित द्वितीय एलएनसीटी फैकल्टी ओलंपियाड-2021 ग्रैंड फिनाले के बैडमिंटन में पुरुष वर्ग में प्रेम कुमार सोनी और महिला वर्ग में नीलिमा ने खिताब जीता। एलएनसीटी में शनिवार को खो-खो, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, कैरम, क्रिकेट के मुकाबले खेले गए। जय नारायण चौकसे वाइस चांसलर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी द्वारा पूनम चौकसे उपाध्यक्ष एलएनसीटी की उपस्थिति में फाइनल मुकाबलों का शुभारंभ हुआ।
पुरुष वर्ग के बैडमिंटन फाइनल में एलएनसीटी के प्रेम कुमार ने एलएन मेडिकल कॉलेज के डॉ.कृष्णानंद को 21-18, 21-15 से हराकर खिताब जीता। महिला वर्ग में एलएनसीटी यूनिवर्सिटी की नीलिमा ने एलएनसीटी की निधि सिंह को 15-13, 15-11 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैरम महिला वर्ग के फाइनल में एलएनसीटी की भावना लिखितकर ने जेके हॉस्पिटल की अर्पिता सिंह को हराकर खिताब जीता। पुरुष वर्ग में एलएनसीटी के पराग सुहानी ने एलएनसीटी वल्र्ड स्कूल के मोरध्वज तिवारी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। टेबल-टेनिस पुरुष वर्ग में एलएनसीटी के जमील अहमद ने जेके हॉस्पिटल के वाहिद को 11-3, 11-5 से हराकर खिताब जीता। महिला वर्ग में एलएन मेडिकल कॉलेज की डॉ.निकिता ने एलएनसीटी वल्र्ड स्कूल की ज्योति रिछारिया को 11-1, 11-6 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। शतरंज के मुकाबलों में एलएनसीटी के मोहम्मद मोनीश खान ने जेके हॉस्पिटल के जगदीश बिलानी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में एलएन मेडिकल कॉलेज की डॉ.प्रियंका शर्मा ने अपूर्वा सिंह को हराकर खिताब जीता।