नई दिल्ली | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया ने अपना प्लेइंग XI घोषित कर दिया है।
टीम में रोहित शर्मा और नवदीप सैनी को शामिल किया गया है। मयंक अग्रवाल को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली है। नवदीप सैनी इस मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे। उन्हें उमेश यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है, जो मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल होकर बाहर हो गए थे।
उमेश यादव सीरीज के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए थे, जिसके बाद से लगातार इस बात को लेकर चर्चा हो रही थी कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ तीसरे गेंदबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी या टी. नटराजन में से किसे मौका मिलेगा। टीम मैनेजमेंट ने नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है, इसका मतलब टी नटराजन को टेस्ट डेब्यू के लिए अभी और इंतजार करना होगा।
वहीं पहले दो टेस्ट मैच में पूरी तरह से फेल रहे मयंक अग्रवाल को भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है, जबकि मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू करने वाले शुभमन गिल ने प्लेइंग XI में अपनी जगह सुरक्षित रखी है। रोहित और शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे। इससे पहले भी दोनों टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एक दिन पहले ही प्लेइंग XI की घोषणा कर दी थी। ऑस्ट्रेलिया मैच के दिन ही अपने प्लेइंग XI की घोषणा करता है।
सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया का प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी। लाइव हिन्दुस्तान से साभार