सिडनी | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 103 रन बना लिए हैं। इस तरह टीम की कुल बढ़त 197 रनों की हो गई है। इससे पहले भारत की टीम पहली पारी में 244 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे। कंगारू टीम के कप्तान टिम पेन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस समय सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीता था, जबकि दूसरे मुकाबले में भारत ने पलटवार करते हुए यह मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम किया था।
पंत के बाद चोटिल रवींद्र जडेजा को भी स्कैन के लिए भेजा गया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ंट मैच में टीम इंडिया के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद अब रवींद्र जडेजा को भी बाएं हाथ के अगूंठे में बल्लेबाजी के दौरान लगी चोट के बाद स्कैन के लिए भेज दिया गया है। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है। जडेजा को बल्लेबाजी करते वक्त गेंद हाथ पर लगी थी, जिसके चलते वह मैदान पर फील्डिंग करने भी नहीं उतरे थे। भारत की टीम पहली पारी में 244 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
इससे पहले, ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करते वक्त पैट कमिंस की एक गेंद बाई कोहनी पर लगी थी, जिसके बाद वह काफी दर्द में दिखाई दिए थे। बीसीसीआई ने उनकी इंजरी पर अपडेट देते हुए बताया था कि उनको स्कैन के लिए भेजा गया है और दूसरी पारी में उनकी जगह पर ऋद्धिमान साहा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जडेजा ने पहली पारी में जहां नाबाद 28 रनों की पारी खेली थी, वहीं पंत ने बल्ले से 36 रनों का योगदान दिया था। सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दबाव में नजर आ रहे भारतीय कप्तान अजििंक्य रहाणे (22) को पैट कमिंस ने बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद, हनुमा विहारी (4) भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। पुजारा (50) और पंत ने छठे विकेट के लिए 53 रनों की अच्छी साझेदारी की, लेकिन जोश हेजलवुड ने पंत और पैट कमिंस ने पुजारा को आउट करके टीम इंडिया को एकसाथ दो झटके दिए। इन दोनो के आउट होने के बाद भारत की टीम एक के बाद करके विकेट गंवाती रही और पूरी टीम महज 244 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रवींद्र जडेजा ने आखिरी में कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और वह 28 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे। टीम की तरफ से स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 131 रनों की पारी खेली थी, जबकि मार्नस लाबुशेन ने 91 रन बनाए थे। भारत की तरफ से गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे थे और उन्होंने चार विकेट अपने नाम की थी। जडेजा ने इसके अलावा, अपनी डायरेक्ट थ्रो के दम पर स्टीव स्मिथ की शानदार पारी का अंत भी किया था। हालांकि, चोट के बाद वापसी कर रहे डेविड वॉर्नर (5) पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके थे और मोहम्मद सिराज का शिकार बने थे।
लाइव हिन्दुस्तान से साभार