विधायक कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता
भोपाल। कमलेश फेंस क्लब ने वीरेन्द्र फैंस क्लब को, सगीर तारिक क्लब ने आर्मी वारियर्स को तथा जवाहरलाल कॉलेज ने डीसीसी को परास्त कर विधायक कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। भेल युवा संगम समिति द्वारा स्पर्धा का आयोजन एफ सेक्टर, बरखेडा, भेल के खेल मैदान पर किया जा रहा है। आज मैचों के दौरान पूर्व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह व आयोजन अध्यक्ष केवल मिश्रा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।
आज के पहले मुकाबले में अनमोल के शानदार 64 और कमलेश के 21 रनों के सहारे कमलेश फैंस क्लब ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट पर 110 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वीरेन्द्र फैंस क्लब टीम 7 विकेट पर 66 रन बना पाई। ईश्वर ने 16, बाबू तथा पाली ने 11-11 रनों का योगदान दिया। विजेता टीम से संकेत ने 3 विकेट लिये। एक अन्य मैच में सगीर तारिक क्लब ने 3 विकेट पर 88 रन बनाए। बाबू ने 25, सोनू ने 15 तथा मोहित ने 13 रन बनाए। विपक्षी आर्मी वारियर्स 6 विकेट खोकर 66 रन बना सकी। दिन के अंतिम मुकाबले में डीसीसी ने जवाहर लाल कॉलेज को पहले खेलते हुए 55 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे जवाहरलाल कॉलेज ने 4 विकेट खोकर अर्जित कर लिया।