नई दिल्ली | भारत की तरफ से एनबीए में शामिल होकर इतिहास रचने वाले पंजाब के खिलाड़ी सतनाम सिंह भामरा पर दो वर्ष का बैन लगा दिया गया है। पिछले साल डोपिंग सतनाम डोपिंग परीक्षण को पार करने में असफल रहे थे और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी द्वारा अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया था। उनके ऊपर लगाया गया प्रतिबंध 19 नवंबर 2019 से शुरू होगा और 18 नवंबर 2021 तक रहेगा। इस दौरान उनको किसी भी इवेंट में पार्ट नहीं ले सकेंगे।
सतनाम सिंह को साल 2015 में एनबीए की टीम दालास मेवरिक्स ने अपनी टीम में चुना था। बेंगलुरु में एशियाई खेलों के लिए लगाए गए कैप के दौरान नाडा ने सतनाम का परीक्षण लिया था, जिसमें वह विफल रहे थे। पंजाब के इस खिलाड़ी ने उस समय इन आरोपों को मानने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने इस पर हामी भरी थी। 7.2 की हाइट वाले सतनाम ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों से निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस ले लिया था। वह बेंगलुरु के साई सेंटर में इन दिनों ट्रेनिंग कर रहे थे। नाडा के नियमों के हिसाब से एक खिलाड़ी एक नमूने का नोटिस मिलने के सात दिन के भीतर अपने दूसरे नमूने की जांच करवाने का हक रखता है, लेकिन दूसरा सैंपल भी पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस मामले की सुनवाई नाडा के डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल करता है और खिलाड़ी को कितनी सजा देनी है यह अधिकार भी उनके पास ही होता है।
लाइव हिन्दुस्तान से साभार