नई दिल्ली | भारतीय पहलवानों को अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट पाने का पहला मौका कजाकिस्तान में अप्रैल में होने वाले पहले एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर से मिलेगा। कुश्ती की विश्व संस्था युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने मंगलवार को अपनी बैठक में 2021 के संशोधित कैलेंडर को तय किया। इस नए कैलेंडर के अनुसार पहला रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट इटली में चार से सात मार्च 2021 तक होगा।
इसके बाद नौ से 11 अप्रैल तक कजाकिस्तान में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर होगा। कजाकिस्तान में ही सीनियर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 17 अप्रैल तक होगा। विश्व ओलंपिक क्वालीफायर का आयोजन बुल्गारिया में छह से नौ मई तक होगा। यह टोक्यो ओलंपिक के लिए कुश्ती का आखिरी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट होगा। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल 24 जुलाई से टोक्यो में होना था लेकिन कोरोना के कारण टोक्यो ओलंपिक को स्थगित कर दिया गया और इनका आयोजन अब 2021 में जुलाई-अगस्त में होगा। भारत के अब तक चार पहलवानों रवि कुमार, बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया और महिला पहलवान विनेश फोगाट ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।
लाइव हिंदुस्तान से साभार