लुसाने (स्विट्जरलैंड) | कोविड-19 महामारी के कारण खेल के प्रभावित रहने के बीच भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने 2020 को इंटरनेशनल रैंकिंग में क्रमश: चौथे और नौवें स्थान के साथ खत्म किया। इंटरनेशनल हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने सोमवार को बेल्जियम की पुरुष टीम और महिलाओं में नीदरलैंड के विश्व रैंकिंग में शीर्ष रहने की पुष्टि की। इस साल जनवरी में एफआईएच ने विश्व रैंकिंग की गणना के लिए मैच-आधारित नई प्रणाली की शुरुआत की थी। साल की शुरुआत में एफआईएच प्रो लीग के मैचों के दौरान रैंकिंग में उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन मार्च में कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल गतिविधियां ठप्प पड़ गई।
लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार एफआईएच द्वारा जारी एक बयान के अनुसार सितंबर और नवंबर के बीच प्रतियोगिता की संक्षिप्त लेकिन शानदार वापसी के दौरान बेल्जियम, जर्मनी, नीदरलैंड और ग्रेट ब्रिटेन की पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीमों के बीच रैंकिंग में प्वॉइंट्स का आदान-प्रदान देखने को मिला। पुरुष टीमों की एफआईएच विश्व रैंकिंग में विश्व एवं यूरोपीय चैंपियन बेल्जियम (2496.88 प्वॉइंट्स) पहले, 2019 एफआईएच हॉकी प्रो लीग विजेता ऑस्ट्रेलिया (2385.70 प्वॉइंट्स) दूसरे, नीदरलैंड (2257.96 प्वॉइंट्स) तीसरे और भारत (2063.78 प्वॉइंट्स) चौथे स्थान पर है।
BBC ने लुईस हैमिल्टन को चुना साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना (1967.39 प्वॉइंट्स) पांचवें स्थान पर है, इसके बाद जर्मनी (1944.34 प्वॉइंट्स), इंग्लैंड (1743.77 प्वॉइंट्स), न्यूजीलैंड (1575.00 प्वॉइंट्स), स्पेन (1559.22 प्वॉइंट्स) और कनाडा (1417.37 प्वॉइंट्स) की टीमें क्रमश: छठे, सातवें, आठवें, नौवें और 10वें पायदान पर हैं। महिलाओं में नीदरलैंड (2631.99 प्वॉइंट्स) टॉप पर है जबकि अर्जेंटीना (2174.61 प्वॉइंट्स) दूसरे और जर्मनी (2054.28 प्वॉइंट्स) तीसरे स्थान पर हैं। जर्मनी ने सितंबर में बेल्जियम के खिलाफ अपने एफआईएच हॉकी प्रो लीग परिणामों के बाद एक स्थान का सुधार किया है। टॉप टेन टीमों में ऑस्ट्रेलिया (2012.89 प्वॉइंट्स) चौथे , इंग्लैंड (1952.74 प्वॉइंट्स) पांचवें, न्यूजीलैंड (1818.98 प्वॉइंट्स) छठे , स्पेन (1802.13 प्वॉइंट्स) सातवें, आयरलैंड (1583.09 प्वॉइंट्स) आठवें, भारत (1543.00 प्वॉइंट्स) नौवें और चीन (1521.00 प्वॉइंट्स) दसवें स्थान पर है।