फ्रेंच ओपनः  पेत्रा क्वितोवा ने लॉरा सीगमंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई


पेरिस | दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा ने अपनी गलतियां से उबरते हुए लॉरा सीगमंड को सीधे सेटों में हराकर दूसरी बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई। क्वितोवा ने दुनिया की 66वें नंबर की खिलाड़ी लॉरा को 6-3, 6-3 से हराया। अब उनका सामना ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन सोफिया केनिन से होगा जिन्होंने क्वार्टरफाइनल में साथी अमेरिकी खिलाड़ी डेनियल कोलिंस को 6-4, 4-6, 6-0 से मात दी।


लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार क्वितोवा आम तौर पर अपनी मजबूत सर्विस की बदौलत दबदबा बनाती हैं, लेकिन लॉरा के खिलाफ दूसरे सेट में जब दो बार उनकी सर्विस टूटी तो उन्होंने कई डबल फॉल्ट किए। चेक गणराज्य की सातवीं वरीय खिलाड़ी हालांकि वापसी करने में सफल रही और 2012 के बाद पहली बार रोलां गैरो पर अंतिम चार में पहुंची। क्वितोवा को 2012 में मारिया शारापोवा के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी जो चैंपियन बनीं थी। क्वितोवा इस साल अच्छी लय में लग रही हैं और टूर्नामेंट के पांच मैचों में उन्होंने अब तक कोई सेट नहीं गंवाया है।


क्विंतोवा ने दूसरे मैच प्वॉइंट पर लॉरा के डबल फॉल्ट पर क्वार्टर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। लॉरा इसके अलावा नेट के समीप कई ड्रॉप शॉट को भी सही तरह से खेलने में नाकाम रहीं। दूसरे सेट में क्वितोवा जब लॉरा की सर्विस तोड़ने के बाद 3-2 से आगे थीं, तो जर्मनी की इस खिलाड़ी ने कमर के उपचार के लिए मेडिकल टाइम आउट भी लिया।


चौथी वरीयता प्राप्त केनिन ने इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने के दौरान ही पिछली बार ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। उन्होंने मैच जीतने के बाद कहा, ''मुझे तीन सेट के मुकाबले जीतना पसंद है। मुझे खुद पर गर्व है।" केनिन के खिलाफ कोलिंस पर खुद की गलतियां भारी पड़ीं जिन्हें अंतिम सेट के दौरान मेडिकल उपचार भी करवाना पड़ा।