नई दिल्ली | आईपीएल का 19वां मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। सोमवार (5 अक्टूबर) को होने वाले इस मैच को जीतकर दिल्ली की टीम अंक तालिका में टॉप पर जाना चाहेगी तो बंगलौर चौथी जीत के साथ अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। बंगलौर तीसरे स्थान पर है और दिल्ली दूसरे पायदान पर है।
प्लेइंग इलेवन की बात करें तो बंगलौर के कोच साइमन कैटिच ने जीतने वाली एकादश में बदलाव करने से मना कर दिया है। दुबई में दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार को स्विंग मिली है। इसे देखते हुए एडम जम्पा की जगह डेल स्टेन को शामिल किया जा सकता है।
दिल्ली की बात करें तो दो खिलाड़ी उसके चोटिल हैं। पृथ्वी शॉ और अमित मिश्रा को लेकर टीम चिंतित है। पृथ्वी की जगह अजिंक्य रहाणे और मिश्रा की जगह अक्षर पटेल खेल सकते हैं। रहाणे इस सीजन में टीम से जुड़े हैं। उन्हें अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित):
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर: देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शिवम दुबे, गुरकीरत सिंह मान, इसुरू उदाना, वॉशिंगटन सुंदर, एडम जम्पा/डेल स्टेन, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ/अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/अमित मिश्रा, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे।
गेंदबाजी अब भी आरसीबी की चिंता का विषय
आरसीबी इस साल अच्छे फॉर्म में है लेकिन उनकी गेंदबाजी इस बार भी चिंता का विषय है। युजवेंद्र चहल के अलावा कोई भी गेंदबाज सधी हुई गेंदबाजी नहीं कर पा रहा है। एडम जम्पा के आने से टीम को थोड़ा मदद मिली है। लेकिन तेज गेंदबाजों में अब भी वैसी लय देखने को नहीं मिली है।
कगिसो रबाडा से बड़े मैच में ज्यादा उम्मीदें
कागिसो रबाडा ने दिल्ली की गेंदबाजी की कमान अच्छी तरह से संभाली हैं हालांकि केकेआर के खिलाफ वह नहीं चल पाए थे। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिच नोर्जे ने शुरुआती और डैथ ओवरों में दिल्ली की तरफ से शानदार भूमिका निभायी है। केकेआर के खिलाफ उन्होंने 19वें ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की। इशांत शर्मा की जगह चुने गये हर्षल पटेल ने भी चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लिए लेकिन फिट होकर टीम में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन और स्टोइनिस प्रभाव नहीं छोड़ पाए।
धवन का फॉर्म दिल्ली की चिंता का कारण
दिल्ली के शीर्ष क्रम में शॉ अच्छी फॉर्म में है लेकिन शिखर धवन की फॉर्म अय्यर के लिए चिंता का विषय होगी। दिल्ली के लिए अच्छी बात यह है कि ऋषभ पंत ने केकेआर के खिलाफ 17 गेंदों पर 38 रन बनाकर अपनी आक्रामकता की झलक दिखा दी है। यही नहीं मार्कस स्टोइनिस और शिमरोन हेटमेयर जैसे आक्रामक बल्लेबाज भी उसकी टीम में हैं।
श्रेयस अय्यर से टीम को काफी उम्मीदें
कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम के चारों मैचों में अच्छी फॉर्म दिखाई। अय्यर ने शनिवार को फिर से अपना कौशल दिखया और 38 गेंदों पर 88 रन बनाए। उनके अलावा पृथ्वी शॉ ने 66 रन की पारी खेली जिससे दिल्ली ने कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 18 रन से हराया। अय्यर से इस मुकाबले में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद टीम मैनेजमेंट को होगी।
टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी
दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 27 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।
दिल्ली की टीम अब तक नहीं खेली फाइनल
दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन हर बार टीम को हार ही मिली।
दिल्ली को ऋषभ पंत से बड़ी पारी की उम्मीद
दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ शानदार फॉर्म में हैं। ऋषभ पंत के बल्ले से भी रन निकल रहे हैं। वहीं, कप्तान श्रेयस ने अय्यर ने पिछले मुकाबले में ताबड़तोड़ 88 रन की पारी खेली थी। अगर तीनों का बल्ला चला, तो दिल्ली के लिए जीत आसान हो सकती है।
कोहली, पडिक्कल और डिविलियर्स पर बड़ी जिम्मेदारी
आरसीबी के ओपनर देवदत्त पडिक्कल शानदार फॉर्म हैं। सीजन में अब तक वे 3 फिफ्टी लगा चुके हैं। एबी डिविलियर्स भी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं, कप्तान विराट कोहली ने भी पिछले मैच शानदार 72 रन की नाबाद पारी खेली थी। ऐसे में इस मैच में भी इन्हीं तीनों पर टीम की बल्लेबाजी का जिम्मा होगा।
बंगलौर के पास हैट्रिक लगाने का मौका
पिछले मैच में सीजन का सबसे बड़ा स्कोर 228 रन बनाने वाली दिल्ली के सामने विराट कोहली एंड ब्रिगेड की बड़ी चुनौती रहेगी। बंगलौर के पास सीजन में जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है। जो टीम यह मैच जीतेगी, वह पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी।
दोनों टीमों ने जीते 3-3 मैच
आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली और बंगलौर ने 4 में से 3-3 मैच जीते हैं। दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और आरसीबी ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था।
जनसत्ता से साभार