IPL 2020 : मुंबई इंडियन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 57 रनों से हराया


नई दिल्ली, अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 20वें मैच में मंगलवार को मुंबई इंडियन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 57 रनों से हरा दिया। जीत के लिए 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 18.1 ओवर में 136 रनों पर ही सिमट गई। 



लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 44 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 70 रनों की बेहद अहम पारी खेली। इसके अलावा अगर जोफ्रा आर्चर (11 गेंदों में 24 रन) को छोड़ दिया जाए, तो कोई भी बल्लेबाज मुंबई की तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने नहीं टिक पाया। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक चार विकेट अपने नाम किए। वहीं ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन ने दो-दो, जबकि राहुल चाहर और कीरोन पोलार्ड ने एक-एक विकेट हासिल किया। मुंबई के सूर्यकुमार यादव को उनकी बेहतरीन पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' करार दिया गया।


इससे पहले, मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 193 रन बनाए थे। मुंबई के लिए सबसे अधिक रनों का योगदान सूर्यकुमार यादव ने दिया। उन्होंने 47 गेंदों में 79 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के भी निकले। इसके अतिरिक्त कप्तान रोहित शर्मा ने 23 गेंदों में 35, हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों में 30 (नाबाद), क्विंटन डिकॉक ने 15 गेंदों में 23 और क्रुणाल पांड्या ने 17 गेंदों में 12 रनों की पारी खेली।


राजस्थान रॉयल्स के लिए श्रेयस गोपाल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। वहीं, जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 34 रन देकर 1 और कार्तिक त्यागी ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। अंकित राजपूत ने अपने 3 ओवर में 42, टॉम कुर्रन ने 3 ओवर में 33 और राहुल तेवतिया ने 2 ओवर में 13 रन लुटाए।
मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को उनकी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' करार दिया गया। उन्होंने 47 गेंदों में 79 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के भी निकले।