एथलेटिक्स की राष्ट्रीय चैंपियनशिप 24 से, एएफओई ने जारी किया शेड्यूल

 



लखनऊ। | कोरोना संक्रमण काल में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया छह माह बाद प्रतियोगिताओं कराने जा रहा है। उसने इस वर्ष और अगले साल ओलंपिक तक की प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। शुरुआत 26 अक्तूबर को पटियाला में दो दिवसीय राष्ट्रीय थ्रो चैंपियनशिप से होगी।


लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार उत्तर प्रदेश के मेरठ में 21 व 22 नवम्बर को नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। इसके अलावा एएफआई अंतरराष्ट्रीय स्तर की दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप तमिलनाडु में 28 और 29 नवम्बर को आयोजित करेगा।


फेडरेशन यूथ और जूनियर पुरुषों की एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय एथलीटों को मौका मुहैया कराएगा। इसमें यूथ की एशियन क्वालीफिकेशन चैंपियनशिप 11 और 13 दिसम्बर को विजयवाड़ा में और जूनियर की एशियन क्वालीफिकेशन चैंपियनशिप 15 से 17 जनवरी को भोपाल में आयोजित करेगा। राष्ट्रीय अंतरजिला चैंपियनशिप त्रिरुपति में पहली से तीन फरवरी तक होगी।


 ओलंपिक क्वालीफिकेशन :
12 फरवरी : इण्डियन ग्रां प्री, त्रिवेंद्रम
19 फरवरी : इण्डियन ग्रां प्री, त्रिवेंद्रम
27 फरवरी : इंण्डियन ग्रां प्री, पटियाला
10 से 14 मार्च : राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर चैंपियनशिप
15 जून : इण्डियन ग्रां प्री, बेंगलुरु
25 से 29 जून : 60वीं राष्ट्रीय सीनियर अंतरराज्यीय चैंपियनशिप


अन्य बड़ी चैंपियनशिप
26 एवं 27 अक्तूबर : राष्ट्रीय ओपन थ्रो चैंपियनशिप
11 से 14 अगस्त : राष्ट्रीय ओपेन नेशनल चैंपियनशिप, बेंगलुरु
24 से 26 अगस्त : पहली राष्ट्रीय अण्डर-23 चैंपियनशिप, दिल्ली