दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को हराकर दर्ज की चौथी जीत


नई दिल्ली |  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 19वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को 59 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई। उसके 8 अंक हो गए हैं। आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली ने उसे 197 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी।


जनसत्ता के अनुसार दिल्ली के लिए मैच के हीरो मार्कस स्टोइनिस और कगिसो रबाडा बने। रबाडा ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए। मार्कस स्टोइनिस ने बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुए तूफानी अर्धशतक लगाया। दिल्ली के गेंदबाजों ने आरसीबी के धुरंधर बल्लेबाजों को चलने नहीं दिया।


विराट कोहली 43, एरॉन फिंच 13, मोइन अली 11, एबी डिविलियर्स 9 और देवदत्त पडिक्कल 4 रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली के लिए रबाडा के अलावा एनरिच नोर्त्जे ने दो विकेट लिए। उन्होंने डिविलियर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अक्षर पटेल को 2 और रविचंद्रन अश्विन को 1 सफलता मिली।


इससे पहले दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 196 रन बनाए। स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। 26 गेंद की पारी में स्टोइनिस ने 6 चौके और 2 चौके लगाए। ऋषभ पंत25 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने स्टोइनिस के साथ 43 गेंद पर 89 रनों की साझेदारी की। पंत ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। शिमरॉन हेटमायर 7 गेंद पर एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर नाबाद रहे।