नई दिल्ली, दुबई में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 30वें मैच में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 13 रनों से हरा दिया। दिल्ली से मिले 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी।
लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार राजस्थान की तरफ से बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक 35 गेंदों में 42 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा जोस बटलर ने 9 गेंदों में 22, संजू सैमसन ने 18 में 25 और रॉबिन उथप्पा ने 27 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली, जबकि राहुल तेवतिया 18 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, दिल्ली के लिए तुषार देशपांडे, इनरिच नॉर्टजे ने दो-दो और आर अश्विन, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा ने एक-एक विकेट हासिल किए।
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 161 रन बनाए। दिल्ली की ओर से शिखर धवन ने सबसे अधिक 33 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। इसके अतिरिक्त कप्तान श्रेयस अय्यर ने 43 गेंदों में 53, मार्कस स्टोइनिस ने 19 में 18 और एलेक्स कैरी ने 13 गेंदों में 15 रन बनाए। दूसरी ओर, राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर सबसे किफायती गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपने 4 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके। अन्य गेंदबाजों में जयदेव उनादकट ने 2, जबकि कार्तिक त्यागी और श्रेयस गोपाल ने एक-एक खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।
दिल्ली कैपिटल्स ने इस टूर्नामेंट में अब तक आठ मैच खेले हैं, जिसमें से उसे छह में जीत मिली है और दो में हार। इस तरह से 12 अंकों के साथ दिल्ली अंकतालिका में पहले स्थान पर है। दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स ने भी अब तक आठ मैच खेले हैं जिसमें से उसने सिर्फ तीन में ही जीत का स्वाद चखा है और पांच मुकाबलों में उसे मुंह की खानी पड़ी है। राजस्थान फिलहाल 6 अंकों के साथ प्वॉइंट टेबल में सातवें पायदान पर है।
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज इनरिच नॉर्टजे बने 'मैन ऑफ द मैच'
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज इनरिच नॉर्टजे को 'मैन ऑफ द मैच' करार दिया गया। उन्होंने अपने चार ओवरों में 33 रन देकर राजस्थान के दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।