नई दिल्ली | यूएस ओपन में भारतीय चुनौती खत्म हो गई है। मेंस डबल्स में रोहन बोपन्ना और उनके कनाडाई जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव को क्वॉर्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। जीन-जुलेन रोजर और होरिया टेकाउ की जोड़ी ने बोपन्ना और शापोवालोव को 7-5, 7-5 से हराया।
लाइव हिन्दुुस्तान के अनुसार बोपन्ना और शापोवालोव को टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में अर्नेस्टो एस्कोबेडो और नोआ रुबिन की अमेरिकी जोड़ी के खिलाफ जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा। उन्होंने शुक्रवार को एक घंटे और 22 मिनट तक चले मैच में 6-2, 6-4 से जीत हासिल की थी। सुमित नागल और दिविज शरण की चुनौती पहले ही खत्म हो चुकी थी। सुमित नागल दूसरे दौर में जबकि शरण पहले दौर में बाहर हो गए थे।
बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी ने क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने के लिए जर्मनी को जोड़ीदार केविन क्राविट्ज और एंड्रीस मीस की जोड़ी को हराया था। दोनों ने मिलकर 1 घंटे 47 मिनट चले मुकाबले को 4-6, 6-4, 6-3 से हराया था। बोपन्ना यूएस ओपन के इतिहास में इस तरह से पांचवीं बार क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे थे।