रोम | विश्व के दूसरे नंबर की खिलाड़ी औऱ शीर्ष वरीयता प्राप्त रोमानिया की सिमोना हालेप ने अपने प्रतिद्वंद्वी और गत चैंपियन चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा के सोमवार को दूसरे सेट में रिटायर हो जाने के बाद पहली बार इटालिन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। हालेप ने 32 मिनट में 6-0, 2-1 की बढ़त बना ली थी, लेकिन तभी दूसरी सीड प्लिसकोवा ने चोट के कारण मैच छोड़ने का फैसला किया।
लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार हालेप ने इसके साथ ही पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया और 27 सितंबर से होने वाले क्ले कोर्ट ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया। रोमानियाई खिलाड़ी हाल में वर्ष के अंतिम ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन में खेलने नहीं उतरी थीं और उन्होंने अपना सारा ध्यान क्ले कोर्ट सत्र पर लगाया और इटालियन ओपन का खिताब जीत लिया। हालेप और प्लिसकोवा के बीच यह 12वीं बार मुकाबला था जिसमें हालेप ने आठवीं बार जीत हासिल की।
हालेप इससे पहले 2017 और 2018 में फाइनल में इलिना स्वितोलिना से हार गई थी। उन्होंने टेनिस शुरू होने के बाद अपने रिकॉर्ड को 10-0 तक भी पहुंचा दिया है। वह हालांकि फरवरी से लेकर अब तक लगातार 14 मैच जीत चुकी हैं। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से यूएस ओपन में हिस्सा नहीं लिया था।
इससे पहले हालेप सेमीफाइनल में स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा को तीन सेटों के संघर्ष में 6-3, 4-6, 6-4 से हराकर फाइनल में पहुंची थी, जबकि प्लिसकोवा ने एक अन्य सेमीफाइनल में हमवतन माकेर्टा वोंड्रुउसोवा को लगातार सेटों में 6-2, 6-4 से हारकर फाइनल में प्रवेश किया था।