रोम | नौंवीं सीड स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा ने उलटफेर करते हुए पूर्व नंबर एक और यूएस ओपन की उपविजेता बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को हरा कर इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। पूर्व नंबर एक मुगुरुजा ने दो घंटे 19 मिनट तक चले मुकाबले में अजारेंका को 3-6, 6-3, 6-4 से हराकर तीसरी बार इटैलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
मुगुरुजा का सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त रोमानिया की सिमोना हालेप से मुकाबला होगा जिन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी यूलिया पुतिनसेवा के पीठ की चोट के कारण रिटायर हो जाने से पांचवीं बार इटैलियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। विम्बलडन चैंपियन हालेप क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 47 मिनट में 6-2, 2-0 से आगे हो चुकी थीं कि तभी पुतिनसेवा ने पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण मैच छोड़ने का फैसला किया।
हालेप यहां 2013 और 2015 में सेमीफाइनल में पहुंची थीं जबकि 2017 और 2018 में वह उपविजेता रही थीं। तीसरी बार फाइनल में पहुंचने के लिए हालेप का मुकाबला मुगुरुजा से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में गत चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा का मुकाबला हमवतन मार्केटा वॉन्डरुसोवा से होगा। 12वीं सीड वॉन्डरुसोवा ने उलटफेर करते हुए दो बार की चैंपियन और चौथी सीड एलीना स्वितोलिना को 6-3, 6-0 से हराया जबकि प्लिसकोवा ने 11वीं सीड एलिस मटेर्ंस को 6-3, 3-6, 6-0 से हराया।