रोम | अमेरिकी ओपन में आपा खोकर बीच में ही बाहर होने के दो सप्ताह बाद दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को इटैलियन ओपन सेमीफाइनल में भी चेतावनी दी गई। जोकोविच को कैस्पर रुड के खिलाफ 7-5, 6-3 से मिली जीत के बीच चेतावनी दी गई जब दूसरे सेट के तीसरे गेम में चेयर अंपायर से उनकी तीखी बहस हो गई थी।
लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार जोकोविच ने कहा, ''मुझे चेतावनी मिलनी ही चाहिए थी। मेरी भाषा खराब थी। चेयर अंपायर से मेरे पिछले कुछ समय में विवाद रहे हैं। ऐसा क्षणिक आवेग में हो गया। कई बार कोर्ट पर ऐसा हो जाता है।"
जोकोविच और श्वाट्र्जमैन में होगा खिताबी मुकाबला
शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच और आठवीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के डिएगो श्वाट्र्जमैन इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपने-अपने मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। जोकोविच ने नॉर्वे के केस्पर रू़ को लगातार सेटों में 7-5, 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जोकोविच ने मुकाबले में 12 एस लगाए, जबकि रुड ने दो एस लगाए। चार बार के इटैलियन ओपन चैंपियन जोकोविच अब रिकॉर्ड 36वां मास्टर्स 1000 खिताब जीतने से मात्र एक जीत दूर रह गए हैं। वह और स्पेन के राफेल नडाल 35 मास्टर्स 1000 खिताब के साथ एक बराबरी पर हैं।
शापोवालोव को हरा श्वाट्र्जमैन फाइनल में
एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में श्वाट्र्जमैन ने 12वीं वरीयता प्राप्त कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 6-4, 5-7, 7-6 से हराया। पहला सेट उन्होंने कड़े संघर्ष में जीता, जबकि दूसरे सेट में उन्हें शापोवालोव ने पीछे कर दिया, लेकिन अगला सेट अपने नाम कर श्वाट्र्जमैन फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे। श्वाट्र्जमैन ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में क्ले कोर्ट के बादशाह माने जाने वाले और इटैलियन ओपन के नौ बार के चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल में अब उनका सामना जोकोविच से होगा जो अपना 36वां मास्टर्स खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे।
हालेप और प्लिसकोवा में ताज के लिए होगी भिड़ंत
फ्रेंच ओपन की पूर्व विजेता रोमानिया की सिमोना हालेप और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा इटालियन ओपन टेनिस टूनार्मेंट के महिला वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंच गईं। विश्व की नंबर दो खिलाड़ी और टॉप सीड हालेप रविवार को स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा को तीन सेटों के संघर्ष में 6-3, 4-6, 6-4 से हराकर फाइनल में पहुंची। 2018 की फ्रेंच ओपन विजेता हालेप के सामने फाइनल में दूसरी सीड प्लिसकोवा की चुनौती होगी जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में प्लिसकोवा ने हमवतन माकेर्टा वोंड्रुउसोवा को लगातार सेटों में 6-2, 6-4 से हारकर फाइनल में प्रवेश किया।