IPL 2020 किंग्स इलेवन पंजाब ने आरसीबी को 97 रनों से हराया 


दुबई: आईपीएल सीजन 13 (IPL 2020) के छठे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एकतरफा मुकाबले में 97 रनों से खदेड़ दिया है. 207 रनों के लक्ष्य के जवाब में पूरी आरसीबी टीम 17 ओवर में 109 पर ऑल आउट हो गई. पंजाब की ओर से कुलदीप बिश्नोई और मुरुगन अश्विन ने 3-3 विकेट झटके. इससे पहले पंजाब की ओर से टीम के कप्तान के एल राहुल ने ताबड़तोड़ 69 बॉल में 132 रनों की शतकीय पारी खेली. मालूम हो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था. राहुल को अपनी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम ने इस आईपीएल में अपनी जीत का खाता खोल लिया है. 
राहुल बने मैन ऑफ द मैच
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के एल राहुल ने 69 गेंदों में 14 चौके और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 132 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जिसकी वजह से राहुल को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. बता दें कि बतौर कप्तान लोकेश राहुल की यह पारी सर्वश्रेष्ठ है. 
पंजाब ने 97 रनों से आरसीबी को दी मात
किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से दिए गए 207 रनों के टारगेट को आरसीबी पार न कर सकी और 17 ओवर में 109 पर सिमट कर 97 रनों के बड़े अंतराल से मैच हार बैठी.
पंजाब को शुरुआती झटके देने में नाकाम रही आरसीबी
गौरतलब है कि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जोकि गलत साबित हुआ. किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल (K L Rahul) और मयंक अग्रवाल ने टीम को तेजतर्रार शुरुआत दिलाते हुए पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 50 रन ठोंके. 
के एल राहुल को विराट कोहली ने दिए दो जीवनदान
किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की पारी जब आखिरी ओवरों में बड़े स्कोर की तरफ आगे बढ़ रही थी, तो उस समय में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने 17वें और 18वें ओवर में एक के बाद एक कैच टपका कर के एल राहुल को दो जीवनदान दिए. आलम यह रहा कि अंत में राहुल ने 69 गेंदों में नाबाद 132 रनों की तूफानी पारी खेली और किंग्स इलेवन के स्कोर को 206 रनों तक पहुंचाया. 
डेथ ओवर्स में आरसीबी ने खर्च किए 74 रन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के सामने डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी की समस्या इस आईपीएल सीजन में भी बनी हुई है. पंजाब के खिलाफ इस मैच में आरसीबी के गेंदबाजों ने आखिरी 4 ओवरों में 74 रन लुटाए. इन आखिरी 4 ओवरों में बैंगलोर की टीम एक भी विकेट चटकाने में सफल नहीं हो पायी. 
आरसीबी की शुरुआत रही बेहद खराब
207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. बैंगलोर की टीम ने कप्तान कोहली सहित अपने पहले 3 विकेट महज 4 रनों पर गंवा दिए थे. इतनी खराब शुरुआत के बाद से ही यह अंदाजा लगा गया था, कि यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों से फिसल गया. 
बड़े लक्ष्य के बोझ तले दब गई कोहली की सेना
खराब शुरुआत बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इस मुकाबले में एक पल के लिए वापसी नहीं कर पायी. आलम यह रहा है कि 207 रनों के विशाल लक्ष्य के दवाब में पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. अतं में कोहली की टोली पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 17 ओवर में 109 पर ऑल आउट हो गई. जिसकी वजह से बेंगलोर को इस टूर्नामेंट की अपनी पहली हार 97 रनों से मिली. 
ज़ी न्यूज़ से साभार