IPL २०२० - गिल और मोर्गन की शानदार पारियों के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स की आसान जीत 


नई दिल्ली। दिनेश कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई के खिलाफ पहले मैच में मिली हार से उबरते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक आसान जीत हासिल की। हैदराबाद से मिले 143 रनों के लक्ष्य को टीम ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और इयोन मोर्गन की शानदार पारियों के दम पर 18वें ओवर में ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। शुभमन गिल को उनकी 70 रनों मैच जिताऊ नाबाद पारी के लिए मैच ऑफ द मैच चुना गया। इसी बीच टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम के तीन ऐसे खिलाड़ियों का नाम बताया है जिन्हें वो दिल्ली कैपिटल्स टीम के तीन खिलाड़ियों संग बदलना चाहेंगे।


लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा इस साल रिलीज होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अपने तमिलनाडु टीम के साथी दिनेश कार्तिक को तीन नाम चुनने और तीन को रिलीज करने को लेकर एक काल्पनिक सिचुएशन दी। दोनों खिलाड़ियों ने यह बात 'हेल्लो दुबय्या' नाम के एक यूट्यूब शो पर की। कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा के लिए न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन को देने से शुरुआत की। रबाडा इस समय आईपीएल टी-20 लीग में पर्पल कैप धारक हैं। 


इसके बाद उन्होंने कहा कि वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए नीतीश राणा को ट्रेड करेंगे। अपने तीसरे और अंतिम पिक के रूप में कार्तिक ने सुनील नारायण का नाम लिया, जिन्हें वह ऑफ स्पिनर आर अश्विन के लिए ही ट्रेड करेंगे। कार्तिक के इस उदार स्वभाव को देखकर अश्विन काफी उत्साहित थे। अश्विन ने कहा कि आपका जवाब ने मेरे दिल को छू गया है। दिनेश कार्तिक की कप्तानी में केकेआर को अगला मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 30 सितम्बर को खेलना है।