भोपाल। डॉटर्स डे के अवसर पर के.एम.आर. स्पोर्ट्स एवं आल इंडिया वेटरन इंडिया स्पोर्ट्स ग्रुप द्वारा २२० किमी साइकिलिंग रेस का आयोजन किया गया जिसमे, रेस का शुभारम्भ आल इंडिया वेटरन इंडिया स्विमिंग स्पोर्ट्स विंग के जनरल सेक्रेटरी आर.डी. झा द्वारा झंडा दिखाकर किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सन्देश के साथ इस रेस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर के एम आर स्पोर्ट्स के मनोज कुमार झा, पुरषोत्तम गौर स्विमिंग पूल के प्रबंधक ब्रजभान सिंह धाकड़ एवं बच्चों के अभिभावकगण आदि उपस्थित रहे। रेस में कोविड-१९ के नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया।