दतिया। हर वर्ष खेल दिवस पर ग्वालियर की खेल संस्था उड़ान द्वारा राज्य स्तरीय ध्यानचंद खेल अवार्ड का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष कोरोनावायरस की वजह से यह सम्मान समारोह 29 अगस्त की जगह नवंबर माह में आयोजित किया जाएगा जिसके लिए मध्य प्रदेश के लगभग 50 खिलाड़ियों का चयन किया गया जिसमें खिलाड़ी खेल प्रशिक्षक का चयन किया गया जिसमें दतिया के मिनी क्रिकेटर श्रेयस रावत का मेजर ध्यानचंद खेल अवार्ड के लिए चयन किया गया। श्रेयस रावत का 2019 में इरफान पठान क्रिकेट अकादमी नोएडा उत्तर प्रदेश चयनित भी हुए थे
वही 2018 में राज्य स्तरीय स्कूल किकेट प्रतियोगिता में ग्वालियर उपविजेता टीम के सदस्य भी रहे उनके चयनित होने पर दतिया के विभिन् खेल हस्तियों ने श्रेयस को बधाइयां दी जिसमें खेल प्रशासक रविंद्र सत्यार्थी डॉ आशीष पबिया स्कूल शिक्षा विभाग कीडा निरीक्षक के के पारासर डीडी शर्मा अभिषेक बबेले शारदा स्कूल के डायरेक्टर सुनील सिंह कुशवाहा अशोक श्रीवास्तव आदि लोगों ने बधाइयां दी।