आईपीएल 2020ः मुंबई इंडियन्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 49 रनों से हराया


नई दिल्ली | 'हिटमैन' रोहित शर्मा की अपने पसंदीदा पुल शॉट से सजी लाजवाब पारी के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से मुंबई इंडियन्स ने बुधवार को अबुधाबी में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 49 रन से हराकर 13वें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना खाता खोला। रोहित ने 54 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली जिसमें तीन चौके और छह गगनदायी छक्के शामिल हैं। 
लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार उन्होंने सूर्यकुमार यादव (28 गेंदों पर 47, छह चौके, एक छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े। मुंबई ने इन दोनों के महत्वपूर्ण योगदान से पांच विकेट पर 195 रन बनाए। रोहित शर्मा को उनकी लाजवाब पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' करार दिया गया। इसके जवाब में केकेआर की टीम नौ विकेट पर 146 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से गेंदबाजी में नाकाम रहे और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे पैट कमिन्स ने सर्वाधिक 33 रन बनाए जिसमें जसप्रीत बुमराह (32 रन देकर दो) के एक ओवर में लगाए चार छक्के शामिल हैं। ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिनसन और राहुल चाहर ने भी मुंबई की तरफ से दो-दो विकेट लिए।


केकेआर ने 2013 के बाद पहली बार आईपीएल में अपना पहला मैच गंवाया, जबकि मुंबई ने यूएई में छह हार के बाद पहली जीत दर्ज की थी। इससे पहले उसने यहां 2014 में पांचों मैच गंवाए थे, जबकि इस बार उद्घाटन मैच में वह चेन्नई सुपरकिंग्स से पांच विकेट से हार गया था। मुंबई की यह केकेआर के खिलाफ कुल 20वीं जीत है।


कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए और इस तरह से उसे अपने पहले मुकाबले में मुंबई के हाथों 49 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। कोलकाता की तरफ से कुलदीप यादव 2 गेंद में 1 रन बनाकर नाबाद लौटे। आखिरी पांच ओवर में कोलकाता ने 9.2 की औसत से 46 रन जोड़े और पांच विकेट गंवा दिए। 16वां ओवर करने आए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता की सारी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए दो विेकेट झटके। पहली गेंद पर उन्होंने आंद्रे रसेल को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। आउट होने से पहले उन्होंने 2 चौके की मदद से 11 गेंदों में 11 रनों की पारी खेली। फिर इसी ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने 16 रन पर खेल रहे इयोन मोर्गन को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट करवाया। 



अगले ही ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ट ने कोलकाता का सातवां विकेट भी गिरा दिया। उनकी गेंद को निखिल नाइक (1 रन) हार्दिक पांड्या के हाथों में खेल बैठे। कोलकाता ने अपना आठवां विकेट 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर गंवाया, जब जेम्स पैटिंसन की गेंद को पैट कमिंस हार्दिक पांड्या के हाथों में खेल बैठे। हालांकि आउट होने से पहले उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों में 1 चौके और 4 छकके की मदद से 33 रनों की आतिशी पारी खेली। 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर जब राहुल चाहर ने शिवम मावी को आउट कर कोलकाता को नौवां झटका दिया। मावी ने 10 गेंद में एक चौके की मदद से 9 रनों का योगदान दिया। इस वक्त कोलकाता का स्कोर 146 रन था। मुंबई के गेंदबाजों की बात करें, तो ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में एक मेडन के साथ 30 रन, जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 32 रन, राहुल चाहर ने 4 ओवर में 26 रन, कीरोन पोलार्ड ने 3 ओवर में 21 रन और क्रुणाल पांड्या ने 1 ओवर में 10 रन दिए। मुंबई की तरफ से जेम्स पैटिंसन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। इसके अलावा बोल्ट, बुमराह और चाहर ने भी दो-दो विकेट हासिल किए।


KKR: 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 100 रन
कोलकाता नाइटराइडर्स ने 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए हैं। फिलहाल आंद्रे रसेल 10 गेंद में 11 और इयोन मोर्गन 18 गेंद में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। आखिरी पांच ओवर में कोलकाता ने 5.80 की औसत से 29 रन जोड़े और दो विकेट भी गंवाया। 11वें ओवर की पहली गेंद पर राहुल चाहर ने कोलकाता को तीसरा झटका दिया। 23 गेंदों में 5 चौके की मदद से 30 रन बनाकर खेल रहे कप्तान दिनेश कार्तिक एलबीडब्ल्यू हो गए। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए नितिश राणा के साथ 32 गेंदों में 46 रनों की साझेदारी की। इसके बाद 24 रन पर खेल नितिश राणा ने 12वां ओवर कर रहे पोलार्ड की चौथी गेंद को हार्दिक पांड्या के हाथों में खेल दिया। इस तरह से कोलकाता ने अपना चौथा विकेट भी गंवा दिया। राणा ने ये रन 18 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से बनाए थे।


KKR: 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 71 रन
कोलकाता नाइटराइडर्स ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाए हैं। फिलहाल नितिश राणा 17 गेंद में 24 और दिनेश कार्तिक 22 गेंद में 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। आखिरी पांच ओवर में कोलकाता ने 9.20 की औसत से 46 रन जोड़े और एक भी विकेट नहीं गंवाया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 31 गेंदों में 46 रनों की साझेदारी हो चुकी है। कोलकाता ने अब तक दो विकेट शुभमन गिल और सुनील नरेन के रूप में गंवाए हैं।


KKR: 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 25 रन
कोलकाता नाइटराइडर्स ने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 25 रन बनाए हैं। फिलहाल नितिश राणा 1 गेंद में 00 और दिनेश कार्तिक 8 गेंद में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहले पांच ओवर में कोलकाता ने 5 की औसत से 25 रन जोड़े और अपना दो विकेट गंवा दिया। तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई को पहली कामयाबी दिलाई। 11 गेंदों में 1 चौके की मदद से 7 रन बनाकर खेल रहे शुभमन गिल को बोल्ट ने कीरोन पोलार्ड के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद सुनील नरेन के रूप में कोलकाता को दूसरा झटका लगा। उन्हें पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर जेम्स पैटिंसन ने डिकॉक के हाथों कैट आउट करवा चलता किया। नरेन ने 10 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 9 रनों की पारी खेली।


MI: 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन
मुंबई इंडियन्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए हैं। इस तरह से कोलकाता को जीत के लिए 196 रनों का लक्ष्य मिला है। कीरोन पोलार्ड 7 गेंद में 13 और क्रुणाल पांड्या 3 गेंद में 1 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी पांच ओवर में मुंबई ने 9.60 की औसत से 48 रन जोड़े और अपना तीन विकेट भी गंवा दिया। 16वें ओवर की पहली गेंद पर सुनील नरेन ने कोलकाता को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने सौरभ तिवारी को पैट कमिंस के हाथों कैच आउट करवाया। आउट होने से पहले तिवारी ने 13 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रनों का योगदान दिया। 



उन्होंने तीसरे विकेट के लिए रोहित के साथ 26 गेंदों में 49 रनों की साझेदारी की। इसके बाद 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा 80 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। उन्हें शिवम मावी ने पैट कमिंस के हाथों कैच आउट करवाया। शर्मा ने 3 चौके और 6 छक्के की मदद से 80 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने पांड्या के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 16 गेंदों में 30 रनों की साझेदारी की। मुंबई का पांचवां विकेट 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या के रूप में गिरा। 13 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 18 रन बनाकर खेल रहे पांड्या को आंद्रे रसेल ने चलता किया।
 इस वक्त मुंबई का कुल स्कोर 180 रन था। कोलकाता के गेंदबाजों की बात करें, तो संदीप ने 3 ओवर में 34 रन, पैट कमिंस ने 3 ओवर में 49 रन, सुनील नरेन ने 4 ओवर में 22 रन, आंद्रे रसेल ने 2 ओवर में 17 रन और कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 39 रन लुटाए। कोलकाता की तरफ से शिवम मावी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। इसके अलावा नरेन और रसेल ने भी एक-एक विकेट हासिल किया।


MI: 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन
मुंबई इंडियन्स ने 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए हैं। फिलहाल रोहित शर्मा 48 गेंद में 71 और सौरभ तिवारी 12 गेंद में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। आखिरी पांच ओवर में मुंबई ने 10.20 की औसत से 53 रन जोड़े और अपना एक विकेट भी गंवाया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 25 गेंदों में 49 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मुंबई को उस वक्त दूसरा झटका लगा, जब टीम के लिए तेजी से रन बटोर रहे सूर्यकुमार यादव दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट के शिकार हो गए। उन्होंने 28 गेंदों में 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौका और 1 छक्का भी निकला। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए रोहित के साथ 58 गेंदों में 90 रनों की साझेदारी की।


MI: 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 94 रन
मुंबई इंडियन्स ने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए हैं। फिलहाल रोहित शर्मा 32 गेंद में 45 और सूर्यकुमार यादव 26 गेंद में 45 रन बनाकर खेल रहे हैं। आखिरी पांच ओवर में मुंबई ने 9.20 की औसत से 46 रन जोड़े और अपना एक भी विकेट नहीं गंवाया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 53 गेंदों में 86 रनों की साझेदारी हो चुकी है। मुंबई का इकलौता विकेट क्विंटन डिकॉक (1 रन) के रूप में गिरा है।


MI: 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन
मुंबई इंडियन्स ने 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाए हैं। फिलहाल रोहित शर्मा 18 गेंद में 26 और सूर्यकुमार यादव 9 गेंद में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहले पांच ओवर में मुंबई ने 9.6 की औसत से 48 रन जोड़े और अपना एक विकेट भी गंवाया। पारी के दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर शिवम मावी ने कोलकाता को पहली कामयाबी क्विंटन डिकॉक के रूप में दिलाई। उन्हें एक निजी स्कोर पर मावी ने नाइक के हाथों कैच आउट करवाकर मुंबई को पहला झटका दिया। पहले विकेट के लिए डिकॉक और रोहित के बीच 8 गेंदों में 8 रनों की साझेदारी हुई।कोलकाता के गेंदबाजों की बात करें, तो अब तक संदीप वॉरियर ने 2 ओवर में 24 रन, शिवम मावी ने 2 ओवर में 19 रन और पैट कमिंस ने 1 ओवर में 15 रन दिए हैं।


कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग XI: सुनील नरेन, शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर-कप्तान), निखिल नाइक, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, संदीप वॉरियर, शिवम मावी।


मुंबई इंडियंस प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्य कुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।