नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे मुकाबले में गुरुवार (24 सितंबर) को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीमें आमने-सामने होंगी। बंगलौर की टीम ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। वहीं, पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब के कप्तान राहुल के सामने उनके पूर्व कप्तान विराट कोहली होंगे। राहुल पहले बंगलौर की ओर से खेलते थे।
जनसत्ता के अनुसार दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो अब तक 24 मैच हुए हैं। दोनों ने 12-12 मैच जीते हैं। पिछले दो सीजन से पंजाब की टीम बंगलौर के खिलाफ मैच जीतने में नाकाम रही है। राहुल अपनी कप्तानी में हार के इस क्रम को तोड़ना चाहेंगे। दोनों टीमों के कप्तान पिछले मैच में अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इस मैच में राहुल और कोहली अपना जलवा दिखाना चाहेंगे।
पंजाब की टीम इस मैच में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है। उसने पिछले मैच में क्रिस गेल और मुजीब उर रहमान को बाहर रखा था। इस मुकाबले में दोनों धुरंधर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। ऐसे में निकोलस पूरन को गेल के लिए जगह छोड़नी होगी। वहीं, मुजीब के लिए शेल्डन कॉटरेल और क्रिस जॉर्डन में से किसी एक को बाहर किया जा सकता है। दूसरी ओर, बंगलौर की टीम जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। इस मैच ंमें दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
विराट और शमी में होगी रोमांचक जंग
विराट कोहली नंबर 3 पर आरसीबी के लिए प्लेमेकर हैं। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 170 पारियों में 37.68 की औसत से और 54.53 की स्ट्राइक रेट से 5426 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 36 अर्द्धशतक शामिल हैं। मोहम्मद शमी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने न केवल तीन विकेट लिए, बल्कि 15 डॉट डिलीवरी भी डालीं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक के खिलाफ रोमांचकारी होगी।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक य़अग्रवाल, करुझणङ नासयर, सरझफराज झखान, ग्लेन मैक्सवेल, कृष्णप्पा गौतम, क्रिस जॉर्डन/शेल्डन कॉटरेल, मुजीब उर रहमान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर: एरॉन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, जोश फिलिप (विकेटपकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल।