वाशिंगटन। कोरोना के कारण लगभग पांच महीने बाद टेनिस सर्किट की शुरुआत हुई है।अमेरिका की दिग्गज विलियम्स बहनों वीनस और सेरेना के बीच पहले टॉप सीड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भिड़ंत होगी।पहली बार आयोजित टॉप सीड ओपन में विलियम्स बहनों के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा।
पूर्व नंबर एक वीनस ने एक अन्य पूर्व नंबर एक खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका को एकतरफा अंदाज में लगातार सेटों में 6-3, 6-2 से हराया। सात बार की ग्रैंड सलेम चैंपियन वीनस का अगला मुकाबला अपनी छोटी बहन और 23 बार की ग्रैंड सलेम चैंपियन सेरेना से होगा।सेरेना विलियम्स ने मंगलवार को सेंटर कोर्ट पर पहले मैच में हमवतन बनार्दा पेरा को तीन सेटों में 4-6, 6-4, 6-1 से पराजित किया। दोनों बहनों के बीच करियर मुकाबलों में 38 साल की सेरेना को 40 साल की वीनस पर 18-12 की बढ़त हासिल है।