नई दिल्ली | भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने 2010 में विवाह किया था। यह खेल जगत का फेमस कपल्स में से एक हैं। सानिया मिर्जा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि वह कब से शोएब मलिक को डेट कर रही थीं।
लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में वह और शोएब किस तरह के बैंटर इस्तेमाल करते थे। सानिया मिर्जा ने 'स्पोर्ट्सकीड़ा' को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि किस तरह शोएब मलिक भारत के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें चिढ़ाया करते थे। सानिया ने कहा, ''कई कारणों से उन्हें भारत के खिलाफ खेलना पसंद था। जब हम डेट कर रहे थे तो मैं उनसे कहा करती थी कि मैं हमेशा भारत को सपोर्ट करूंगी। तब शोएब कहते थे कि भारत के खिलाफ मेरा रिकॉर्ड सबसे अच्छा है।''