पाकिस्तानी टीम पर भड़के शोएब अख्तर


इंग्लैंड में पाक टीम के खराब प्रदर्सन को लेकर व् धराशाही होती बल्लेबाजी पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अजहर अली एंड कंपनी को जमकर लताड़ लगाई हे। उन्होंने कहा, ''मैंने आक्रामक गेंदबाजों का एटिट्यूड देखा है। उनमें विकेट लेने की क्षमता है। मुझे समझ नहीं आ रहा मौजूदा पाकिस्तानी गेंदबाजों को क्या पढ़ाया गया है। नसीम शाह एक ही एरिया में गेंदबाजी कर रहे हैं। वह कोई स्लोअर या बाउंसर नहीं डाल रहे।


'शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''मुझे समझ नहीं आता कि गेंदबाजों में आक्रामकता इतनी कम क्यों है। हम नेट पर अभ्यास नहीं कर रहे टेस्ट मैच खेल रहे हैं। जब आपका माइंडसेट नहीं होता तो आपको सफलता नहीं मिलती। पाकिस्तान की टीम एकदम साधारण टीम लग रही है। जिस तरह वह खेल रहे हैं,  लगता है कि विदेशी पिच पर 2006 के बाद की सबसे बड़ी पराजय उनका इंतजार कर रही है।''उन्होंने आगे कहा, ''पाकिस्तान ने बहुत अपमानजनक प्रदर्शन किया है। मुझे उम्मीद थी कि टीम अच्छा करेगी। पाकिस्तानी टीम क्लब टीम लग रही है।


 इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच साउथम्पटन के एजेस बाउल में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान बैकफुट पर चल रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच मैनचेस्टर में खेला गया, जिसमें पाकिस्तान को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। दूसरा मैच टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ रहा। अब तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 583 रन बनाकर पारी घोषित की। जवाब में कप्तान अजहर अली ने कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए नाबाद 141 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन पाकिस्तान की पारी तीसरे दिन रविवार को 273 रन पर सिमट जाने के के कारण फॉलोआन करना पड़ा। 


जैक क्राउले 300 रन की तैयारी में थे, लेकिन दुर्भाग्य से वह आउट हो गए।'' टॉस जीतने के बाद जो रूट की टीम बल्लेबाजी करते हुए 127 रन पर 4 विकेट खो चुकी थी। इसके बाद पांचवीं विकेट के लिए जैक क्राउले (267) और जोस बटलर (152) के बीच रिकॉर्ड ब्रेकिंग 359 रनों की  पार्टनरिशप हुई। लिहाजा इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 583 रन बनाकर पारी घोषित की। पाकिस्तान ने पहली पारी में चार विकेट जल्दी खोने के बाद कप्तान अजहर अली और टैलेंडर ने टीम को कुछ सहारा दिया। बावजूद इसके पाकिस्तान के लिए हार टालना एक कठिन काम होगा।