टोक्यो। जापान की ओलंपिक चैंपियन युगल बैडमिंटन खिलाड़ी अयाका ताकाहाशी ने अपने संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा कि वह टोक्यो ओलंपिक के एक साल के लिए स्थगित होने पर वह अपनी प्रेरणा को बरकरार नहीं रख पाएंगी इसलिए उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया है। 30 साल की बैडमिंटन खिलाड़ी ताकाहाशी ने कहा मैंने सोचा था कि मैं ओलंपिक क्वालीफिकेशन अवधि तक खेलूंगी लेकिन मैंने अपनी इच्छानुसार अपने बैडमिंटन करियर को खत्म करने का फैसला किया है।''ताकाहाशी ने 2016 रियो ओलंपिक के युगल वर्ग में अपनी जोड़ीदार मिसाकी मतसुतोमो के साथ स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा उन्होंने 2018 में अपने देश के लिए उबेर कप जीता जबकि विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया। उन्होंने दो बार एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप और ऑल इंग्लैंड खिताब भी जीता। ताकाहाशी और मतसुतोमो युगल वर्ग की मौजूदा रैंकिंग में सातवें स्थान पर हैं। उनका आखिरी टूर्नामेंट मार्च में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप थी जहां उन्होंने शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की जोड़ी चेन किंगचेन और जिया यिफान की जोड़ी को हराया था।