मैनचेस्टर। ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज पर 269 रनों की शानदार जीत दर्ज की। स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर खुद को एक बार फिर साबित किया है। तीन मैचों कि टेस्ट सीरीज के पहले मैच से नजरअंदाज किए गए ब्रॉड ने बाकी दोनों टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी विकेटों की संख्या को 500 तक पहुंचा दिया।
आज मैच में बारिश रुकने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपनी टीम को तीसरी सफलता दिलाई। इस विकेट के साथ ही ब्रॉड ने इतिहास रचते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने विकेटों की संख्या 500 पहुंचा दी। वो यह कारनामा करने वाले दुनिया के सातवें बॉलर हैं। रिकॉर्ड बुक को देखें तो उनसे पहले सिर्फ 6 गेंदबाजों ने ही इस उपलब्धि का हासिल किया है। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 800, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने 708, भारत के अनिल कुंबले ने 619, इंग्लैंड के ही जेम्स एंडरसन ने 589, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा ने 563 और वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्स ने 519 विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट में 500 विकेट सबसे पहले वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्स ने लिया था।