कोरोना वायरस के खतरे के बीच इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज की टीमें बुधवार से एजिस बॉल में शुरू होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में नया इतिहास बनाने उतरेंगी। कोरोना के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की 117 दिन के लम्बे अंतराल के बाद इस मैच से वापसी हो रही है। दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज दर्शकों के बिना खेली जाएगी और इसमें कोरोना के कारण कुछ नए नियम लागू होंगे। इंग्लैंड के करिश्माई ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के लिए यह टेस्ट उनके करियर का मील का पत्थर होगा क्योंकि वह प्रथम श्रेणी में किसी मैच में कप्तानी किए बिना टेस्ट मैच में कप्तानी करने उतरेंगे। कोरोना के कारण खेल की नई परिस्थितियों में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए यह मैच एक नया टेस्ट होगा जिससे इस खेल की आगे की दशा और दिशा तय होगी। स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे और सिर्फ बॉल पर बल्ले से शॉट लगाने की आवाज सुनाई देगी।