लंदन: इंग्लैंड ने 14 खिलाड़ियों की मजबूत टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज को बरकरार रखा है जिसने हाल में टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को मात दी थी लेकिन उसने रिजर्व क्रिकेटरों की सूची में युवा बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी और डॉन लारेंस को शामिल किया है. मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड में 5 अगस्त से जैव सुरक्षित माहौल में दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में होने वाली सीरीज के अगले मैच रोज बाउल और साउथैम्पटन (13 से 17 अगस्त और 21 से 25 अगस्त) में खेले जाएंगे.
ज़ी न्यूज़ के अनुसार इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के बयान में राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ ने कहा, ‘वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट के बाद हम पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे जिसके लिए हमारी 14 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.’उन्होंने कहा, ‘काउंटी क्रिकेट शनिवार एक अगस्त से बहाल होगा. हम जैव सुरक्षित टेस्ट मैचों के अंदर रिजर्व खिलाड़ी रखना चाहते हैं लेकिन साथ ही काउंटी क्रिकेट में खेलने के लिए रिजर्व खिलाड़ियों को मौका भी देना चाहते हैं. इसलिए इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में बदलाव कर सकता है.’ टीम और रिजर्व खिलाड़ी रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड पर रिपोर्ट करेंगे. मेजबान इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम टेस्ट में वेस्टइंडीज को 269 रन से हराकर विजडन ट्राफी जीती थी.
इंग्लैंड टेस्ट टीम इस प्रकार है: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्राड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जाक क्राउले, सैम कुरेन, ओली पोप, डॉम सिबले, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड. रिजर्व: जेम्स ब्रेसी, बेन फोक्स, जैक लीच और डॉन लारेंस.