मैनचेस्टर। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जा रहा है।बेन स्टोक्स इस मैच में 176 रनों की मैराथन पारी खेलकर आउट हो गए हैं। उन्हें केमार रोच ने डाउरिच के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। इंग्लैंड का स्कोर इस समय 400-6 है।वह बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है।
इससे पहले स्पिनर रोस्टन चेज ने ओपनिंग बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ली को आउट कर वेस्टइंडीज टीम को राहत दी। उन्होंने चौथे विकेट के लिए बेन स्टोक्स के साथ 260 रनों की मजबूत साझेदारी निभाई।इंग्लैंड के नंबर एक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने डोमिनिक सिब्ली के बाद इस मैच में अपना शतक पूरा कर लिया है। वो अब तक 258 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 103 रन बना चुके हैं। यह उनके टेस्ट करियर का दसवां शतक है।आज मैच का दूसरा दिन है। मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड टीम ने पहले दिन खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 207 रन बनाए थे।