मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर जी आज (10 जुलाई) को अपना 71वां हैप्पी बर्थडे मना रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले गावस्कर का जन्म 10 जुलाई 1949 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने 22 साल की उम्र में इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ गावस्कर ने डेब्यू मैच में 65 और नॉटआउट 67 रनों की पारी खेली थी। गावस्कर को 'लिटिल मास्टर' के नाम से भी जाना जाता है। सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शामिल गावस्कर मौजूदा समय में मशहूर कमेंटेटर हैं।