भारत सितंबर-अक्टूबर में टूर्नामेंट का आयोजन कर पाएगा:किरेन रीजिजू


नई दिल्ली। खेल मंत्री किरेन रीजिजू ने हाल ही में राष्ट्रमंडल देशों के मंत्रिस्तर मंच को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सितंबर-अक्टूबर-20 से चरणबद्ध तरीके से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पाएगा।उन्होंने कहा कि सरकार ने कुछ खेल गतिविधियों को कुछ पांबदियों के साथ अनुमति दे दी है जिसमें कड़ी मानक परिचालन प्रक्रिया का पालन हो रहा है और इन दिशानिर्देशों का हर खेल संगठन द्वारा पालन किया जाना चाहिए। 


खेल मंत्रालय ने मई के अंतिम हफ्ते में कुछ ओलंपिक स्पर्धाओं के ट्रेनिंग शिविर बहाल किए और रीजिजू ने कहा कि निकट भविष्य में धीरे-धीरे टूर्नामेंट भी आयोजित होने शुरू हो जाएंगे। रीजिजू ने कहा कि मुझे यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि हाल में विशेष शिविरों में हमारे एलीट और ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है।उन्होंने कहा कि मैंने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के खेल मंत्रियों और राष्ट्रीय खेल महासंघों से भी बात की है और उन्हें धीरे धीरे कुछ खेल प्रतियोगिताओं को शुरू करने को कहा है। रीजिजू ने कहा कि हमें लोगों का आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है।