मैनचेस्टर। ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज पर 269 रनों की शानदार जीत दर्ज की।इसके साथ ही इंग्लैंड ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की। वेस्टइंडीज को 399 रनों का लक्ष्य मिला था जिसके जवाब में टीम 129 रन ही बना सकी।
इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में क्रिस वोक्स ने 5 जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार विकेट झटके। इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में पहले खेलते हुए 369 रन बनाए और इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 197 रन पर सिमट गई। पहली पारी में इंग्लैंड को 172 रन की बढ़त मिली और फिर दूसरी पारी में मेजबान टीम ने दो विकेट पर 226 रन बनाए और टीम की बढ़त को 398 तक पहुंचा दिया और जीत के लिए 399 का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड अब पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर खुद को एक बार फिर साबित किया है। तीन मैचों कि टेस्ट सीरीज के पहले मैच से नजरअंदाज किए गए ब्रॉड ने बाकी दोनों टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी विकेटों की संख्या को 500 तक पहुंचा दिया।