मैनचेस्टर। ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है।लगातार बारिश की वजह से अंपायर चौथे दिन का खेल रद्द करने को मजबूर हो गए हैं। आज पूरे दिन में एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी। आज मैच का चौथा दिन है। अब मंगलवार को तय होगा कि यह सीरीज इंग्लैंड जीतता है या फिर ड्रॉ होती है।इस मचे में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इस अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट लेने का बड़ा कारनामा करने से मात्र एक विकेट दूर हैं। अगर वो ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो वो ऐसा करने वाले दुनिया के सातवें गेंदबाज होंगे।