मैनचेस्टर।इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है।इंग्लैंड टीम ने वेस्टइंडीज पर 300 रन से ज्यादा की लीड ले ली है। डोमिनिक सिब्ली शानदार 56 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं। उन्हें विंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने अपना शिकार बनाया।आज मैच का तीसरा दिन है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 369 रन बनाए। टीम की तरफ से चार बल्लेबाजों ने फिफ्टी जड़ी। वेस्टइंडीज की पहली पारी 197 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 172 रनों की बढ़त हासिल हुई है।