इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए सरकार से अनुमति मिल गई है। इसके साथ लॉकडाउन के वजह से बंद पड़े इंटरनेशनल क्रिकेट की एक बार फिर वापसी होगी। खास बात यह है कि ईसीबी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए तारीख का भी ऐलान कर दिया है।
लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 8 से 12 जुलाई के बीच साउथैंप्टन में होने वाले पहले टेस्ट मैच से होगी। सीरीज का दूसरा मैच 16 से 20 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में खेले जाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 24 से 28 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में ही खेला जाएगा। बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम जून 9 को इंग्लैंड पहुंचेगी और 14 दिनों तक सभी वेस्टइंडीज खिलाड़ियों को क्वारंटाइन किया जाएगा।ईसीबी के प्रतियोगिता निदेशक स्टीव एलवर्थी ने कहा कि ये तारीखें सरकार से स्वीकृति मिलने पर निर्भर करती हैं।
एलवर्थी इंग्लिश क्रिकेट के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में क्रिकेट का आयोजन करने की योजना के प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी हितधारकों के लिए सुरक्षित माहौल मुहैया कराया जाए जिसमें खिलाड़ी, मैच अधिकारी, आयोजन स्थल के जरूरी कर्मचारी, संचालन स्टाफ, प्रसारणकर्ता और मीडिया शामिल है। एलवर्थी ने कहा कि हम सरकार और अपनी मेडिकल टीम के साथ रोजाना चर्चा कर रहे हैं। ये हमारी प्रस्तावित तारीखें हैं और ये ब्रिटेन सरकार की स्वीकृति पर निर्भर करेगा।
टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल-
पहला टेस्ट 8-12 जुलाई (एजिस बॉउल)
दूसरा टेस्ट 16-20 जुलाई (ओल्ड ट्रैफर्ड)
तीसरा टेस्ट 24-28 जुलाई (ओल्ड ट्रैफर्ड)