नई दिल्ली। टीम इंडिया के क्रिकेटरों के फीमेल वर्जन वाली फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। कुछ दिन पहले युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा की फीमेल वर्जन वाली फोटो शेयर की थी। इसके बाद सोमवार को युवराज सिंह ने मौजूदा क्रिकेटरों के फीमेल वर्जन वाली फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने पूछा कि आप किस क्रिकेटर के फीमेल वर्जन को डेट करना चाहेंगे। अब भज्जी भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। भज्जी ने जो फोटो शेयर की है, उसमें तमाम सीनियर क्रिकेटरों के फीमेल वर्जन हैं।
भज्जी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें 9 क्रिकेटरों के फीमेल वर्जन आपको नजर आएंगे। इस फोटो में खुद भज्जी का भी फीमेल वर्जन है, जिसको लेकर शिखर धवन ने उन्हें ट्रोल भी किया है। चलिए आपको बताते हैं कि ये 9 सीनियर क्रिकेटर्स हैं कौन-कौन से। इस फोटो में सबसे पहली लाइन में वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और सचिन तेंदुलकर (बाएं से दाएं), दूसरी लाइन में राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, युवराज सिंह (बाएं से दाएं) और तीसरी लाइन में जहीर खान, गौतम गंभीर और आशीष नेहरा (बाएं से दाएं) के फीमेल वर्जन हैं।
भज्जी ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'आप इनमें से किसे डेट करना चाहेंगे, जैसा कि युवराज सिंह ने कल पूछा था।' इस फोटो पर शिखर धवन ने कमेंट में लिखा, 'पाजी आप तो श्रीदेवी जैसे लग रहे हैं।' वहीं गांगुली ने कमेंट में लिखा, 'मुझे फ्लैशी चश्मे वाली बीच वाली लड़की पसंद है।' दरअसल दादा ने खुद को ही सिलेक्ट किया है।साभार लाइव हिन्दुस्तान