भोपाल 12 मई। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पंकज राग ने आज अपराह्न मंत्रालय में प्रमुख सचिव खेल और युवा कल्याण का पदभार ग्रहण कर लिया।राज्य शासन द्वारा पंकज राग को संसदीय कार्य विभाग तथा खेल और युवा कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।वर्ष 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पंकज राग भारत सरकार में संयुक्त सचिव खेल का दायित्व भी बखूबी संभाल चुके हैं जिसके चलते उनके भारत सरकार से संपर्कों और अनुभवों का लाभ खेल और युवा कल्याण विभाग को मिलेगा।
कार्य भार ग्रहण के अवसर पर उपस्थित संयुक्त संचालक द्वय डॉ. विनोद प्रधान एवं बी एस.यादव से प्रमुख सचिव खेल पंकज राग ने विभागीय गतिविधियों और योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से चर्चा की और आवश्यक जानकारी प्राप्त की।इससे पूर्व वे संस्कृति विभाग आयुक्त सह संचालक स्वराज संस्थान एवं न्यासी सचिव भारत भवन, आयुक्त सह संचालक संस्कृति और पुरातत्व एवं संग्रहालय मध्य प्रदेश भोपाल तथा विशेष कर्तव्य अधिकारी,कार्यालय आवासीय आयुक्त नई दिल्ली के पद पर कार्यरत थे।