महिला वर्ल्ड कप -फीफा अगले महीने चुनेगा का मेजबान


फीफा परिषद 25 जून को 2023 महिला फुटबॉल विश्व कप के मेजबान का चयन करेगी जिसमें ब्राजील, जापान और कोलंबिया बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने भी संयुक्त बोली लगाई है।फीफा परिषद के 37 सदस्यों के मतों को सार्वजनिक किया जाएगा। फीफा जांच दल ने जनवरी और फरवरी में बोली लगाने वाले देशों का दौरा किया था जिसके बाद कोरोना वायरस के कारण यात्रा पांबंदियां लगा दी गईं। 2023 विश्व कप में पहली बार 32 टीमें भाग लेंगी।लाइव हिदुस्तान के अनुसार फ्रांस में हुए 2019 चरण में 24 टीमों ने शिरकत की थी जिसमें अमेरिका ने खिताब जीता था। 1991 में इस टूर्नामेंट के शुरू होने के बाद से चीन और अमेरिका ने दो-दो बार इसकी मेजबानी की है जबकि स्वीडन, जर्मनी, कनाडा और फ्रांस ने एक-एक बार इसकी मेजबानी की है।