नई दिल्ली। टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आने वाले वक्त में पिता बनने वाले हैं, उन्होंने अपनी मंगेतर नताशा स्टैनकोविच की पेंगनेंसी की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है, और ऐलान किया है कि जल्द ही उनके घर नया मेहमान आने वाला है। उन्होंने लिखा है कि, 'मेरा और नताशा का सफर काफी शानदार रहा और अब ज्यादा बेहतर हो रहा है। हमलोग इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि हम एक नई जिंदगी को जल्द ही अपनी जिंदगी में शामिल करने जा रहे हैं। मैं अपने जीवन के इस नए दौर को लेकर रोमांचित हूं।