भोपाल। खेल प्रमोटर मिलिन सागोरकर का आज मंगलवार (12 मई) को यहां दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। वे 58 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी माताजी, पत्नी व दो बेटियां हैं। उनका अंतिम संस्कार भदभदा विश्राम घाट पर किया गया। उनकी बेटियों ने उन्हें मुखाग्नि दी। मिलनसार मिलिन सागोरकर क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल, शूटिंग एवं एडवेंचर खेलों से जुड़कर खिलाडिय़ों को प्रमोट करते रहे हैं। खिलाडिय़ों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वे अधिकतर खेलों से जुडऩे के साथ-साथ युवा खिलाडिय़ों के निरंतर प्रोत्साहित करते रहते थे। खेल आयोजन कोई भी हो अधिकतर में उनकी मौजूदगी रहती थी। उनके निधन पर शहर के खिलाडिय़ों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रृद्धांजलि अर्पित की है। खेल पत्रिका नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स परिवार भी मिलिन भाई को श्रृद्धांजलि अर्पित करता है।