एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पूर्व मुक्केबाज डिंको सिंह कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव आए हैं जो पहले ही लीवर कैंसर से जूझ रहे हैं। उनसे जुड़े एक करीबी सूत्र ने पीटीआई को रविवार को यह जानकारी दी। इस महीने के शुरू में रेडिएशन थेरेपी के लिये उन्हें दिल्ली लाया गया था लेकिन फिर से पीलिया होने की वजह से उन्हें अपने राज्य मणिपुर भेज दिया गया।लाइव हिन्दस्तान के अनुसार उन्होंने कहा कि जब वह दिल्ली से रवाना हुए थे, वह जांच में निगेटिव थे लेकिन मणिपुर जाने के बाद पॉजिटिव पाए गए। पूर्व बैंथमवेट मुक्केबाज ने बैंकाक में 1998 एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जीता था। उन्हें अर्जुन पुरस्कार और पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।