नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में कई देशों में आना जाना बंद हो रहा है. इसमें कुछ भारतीय खिलाड़ी जो विदेश में हैं अब वापस आ रहे हैं. भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह तुर्की और दक्षिण अफ्रीका में जारी ट्रेनिंग कैम्प को रद्द कर दिया गया है और उन्हें भारत वापस बुला लिया गया है. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अध्यक्ष आदिले सुमरीवाला ने कहा कि महासंघ ने कोरोनावायरस के कारण इन दोनों खिलाड़ियों को वापस भारत बुलाने का फैसला किया है. तुर्की से आने वाले खिलाड़ी बुधवार सुबह और दक्षिण अफ्रीका से आने वाले खिलाड़ी शनिवार सुबह आएंगे.