टोक्यो: जापान के फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष और वर्तमान में जापानी ओलंपिक समिति के उपाध्यक्ष कोजो ताशिमा मंगलवार को कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटव पाए गए हैं. इससे समय ओलंपिक खेल शुरू किए जाने की कोशिशों को करारा झटका लगा है. जेफए के सूत्रों के मुताबकि जापान की न्यूज एंजेसी क्योडो को बताया है कि ताशिमा को संपर्क में कोरोना वायरस तब संपर्क में आया होगा जब वे ब्रिटेन, नीदरलैंड और फिर अमेरिका के दौरे पर गए थे. ताशिमा इस साल फरवरी के अंत और मार्च के शुरुआत में आधिकारिक व्यवसायिक दौरे पर गए थे. 62 साल के ताशिमा जापानी फुटबॉस एसोसिएशन के प्रमुख के तौर पर साल 2016 में चुने गए थे. इसके बाद पिछले अप्रैल में ही उन्होंने फीफा काउंसिल ने एशियन फुटबॉल कॉनफेडरेशन के लिए चुना गया था. क्योडो ने कहा कि ताशिमा ने अपने दौरे के समय एक अंतरराष्ट्रीय सद्भावना मैच भी देखा था और 2023 में होने वाले महिला विश्व कप के लिए मीटिंग में भी हिस्सा लिया था. इस विश्व कप के लिए जापान ने दावेदारी पेश की है.