भोपाल,बाबे अाली क्रिकेट मैदान पर हर वर्ष की तरह इस साल भी सेंट माइकल लीग क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता कलर ड्रेस में खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट में एंट्री फीस नहीं रखी गई है। आयाेजन प्रमुख सेंट माइकल अकादमी के मुख्य कोच सयैद शकील मो ने बताया कि इसमें भोपाल की प्रमुख अकादमियों और अन्य डिवीज़न की टीमों को प्रवेश दिया गया है।इसमें तीसरे एवं चौथे पोजीशन के लिए भी मैच कराएं जाएंगे।दैनिक भास्कर के अनुसार उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य भोपाल के खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा खेलने का मौका देना है, ताकि उसकी प्रतिभा निखर सके। उदघाटन अरुणेश्वर सिंह देव और मध्यप्रदेश जूनियर क्रिकेट टीम के चयनकर्ता हमीद उल्ला खान करेंगे।